पहचान खोता जा रहा 'पूर्व का ऑक्सफोर्ड', गिरता शैक्षणिक स्तर चिंताजनक - बिहार में उच्च शिक्षा
बिहार में उच्च शिक्षा दम तोड़ रही है. पूर्व का ऑक्सफोर्ड माना जाने वाला पटना विश्वविद्यालय अपने गौरवशाली अतीत को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है. विश्वविद्यालय में कुछ विभाग ऐसे हैं जहां शिक्षक हैं, लेकिन छात्र नहीं. जहां छात्र हैं, वहां शिक्षकों का घोर अभाव है. ऐसे में छात्र बिहार से बाहर पलायन को मजबूर हैं.