मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले किए गए हड़ताल को खत्म कराने को लेकर सरकार से समझौता हुआ था. जिसमें सरकार की ओर से मानदेय में एक हजार रुपये बढ़ोतरी कर देने की बात कही गई थी. लेकिन आज एक साल बीत जाने के बावजूद भी मानदेय बढ़ोतरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसी को लेकर सभी आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर डीएम को ज्ञापन देने पहुंची हैं.