बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच दवा दुकानों पर बढ़ी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड - गोविंद मित्रा रोड

By

Published : Jul 27, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:09 AM IST

पटना में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह कम्युनिटी स्प्रेड का रूप ले चुका है. ऐसे में मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन की डिमांड पटना में काफी बढ़ गई है. लोग कोरोना से एहतियात के तौर पर अपने पास हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन रखना चाहते हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर वे इसका सेवन कर पाएं. राजधानी की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड के दुकानदारों ने भी बताया कि इन दिनों हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा खरीदने के लिए काफी ग्राहक पहुंच रहे हैं. मेडिकेयर मेडिसिन शॉप के काउंटर पर मौजूद सुनील कुमार ने बताया कि कई पेशेंट को पर्ची पर यह दवा रिकमेंड की जा रही है. सुनील कुमार ने बताया कि प्रिसक्रिप्शन के साथ और उसके बिना भी मरीजों को दवा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन मलेरिया के इलाज में काम आती है. शारदा मेडिसिनल शॉप पर बैठे दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि काफी लोग इन दिनों हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन जिनके पास डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन होता है उन्हें ही यह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए काफी लोग एहतियात के तौर पर यह दवा लेने पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Jul 28, 2020, 12:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details