वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व से भटक कर निकले 2 हिरणों का किया शिकार - वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
पश्चिम चंपारण: जिले के बगहा स्थित वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में शिकारियों की ओर से 2 हिरणों का शिकार किया गया है. दरअसल, दोनों हिरण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर दियारा क्षेत्र में पहुंच गए. जिसके बाद शिकारियों ने दोनों का शिकार करने के लिए करेंट का जाल लगाया. जिसमें दोनों हिरण फंसकर झुलस गए. वन विभाग को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक शिकारी फरार हो चुके थे. घटना के बाद वन विभाग ने दोनों हिरणों का पोस्टमार्टम करवाया है. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पशु पक्षियों का शिकार करना प्रतिबंधित है.