मृतकों के नाम पर सालों से राशन उठा रहे हैं डीलर, अधिकारियों पर भी सांठ-गांठ का आरोप - कोरोना काल में पीडीएस डीलरों की मनमानी
कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार ने राशनकार्ड धारियों के बीच राशन वितरण करने की योजना शुरू की. लेकिन, आए दिन डीलरों की शिकायतें और मनमानी की खबरें सुनने में आ रही है. इस बीच बांका के बौंसी प्रखंड मुख्यालय के अचारज से डीलरों के राशन उठाव में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. हैरानी की बात तो ये है कि यह घोटाला बीते 5 सालों से हो रहा है. लेकिन, अधिकारियों को इसकी सुध तक नहीं है.