जमुई: 13 वर्षीय लड़के का अधजला शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - जमुई में मिला लड़के का अधजला शव
जमुई: नकटी नदी के किनारे 13 वर्षीय लड़के का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम सौरभ कुमार है और वो लक्षमीपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव का रहने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार मृतक 9वीं क्लॉस का छात्र है. वो घरवालों से 15 हजार रुपये का मोबाइल मांग रहा था. पैसे नहीं मिलने पर उसने जहर खा लिया. जिसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.