भागलपुरः छठ को लेकर बाजारों में दिनभर हुई खरीददारी - chhath puja in bhagalpur 2020
भागलपुर: शहर के मुख्य बाजार वैरायटी चौक, सब्जी मंडी, लोहा पट्टी, उल्टा पुल और हड़िया पट्टी में छठ को लेकर दिनभर खरीदारी की गई. इस दौरान बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने बताया कि सामानों के दामों में वृद्धी हुई है. फिर भी पर्व के लिए खरीदारी की गई. महंगाई के कारण पहले की अपेक्षा कम मात्रा में सामान खरीदी जा रही है.