बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

कोरोना वायरस: दरभंगा में प्रशासन सजग, कहा- चिंता की नहीं, सतर्कता बरतने की है जरूरत

By

Published : Mar 13, 2020, 10:08 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिले के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़वरे ने डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के उपाय को लेकर चर्चा की गई. प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़वरे ने कहा की राज्य सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल बंद रहेंगे, चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट. उन्होंने कहा की मिड डे मील की राशि बच्चों को घर पर पहुंचाई जाएंगी. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे और ऐसी कोई सार्वाजनिक जगह जहां कार्यक्रमों के तहत भीड़ जमा होने की संभावना है, उन सबको 31 मार्च तक रद्द कर दिया है. उधर, जो भी पंचायत चुनाव होने वाले हैं, उसके लिए भी अलग से निर्देश दिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details