भोजपुर में ठुमके पर कोरोना, हथियार ले कर बार बालाओं के साथ जमकर झूमे लोग - Lockdown in Bihar
भोजपुरः कोरोना संक्रमण की विस्फोटक रफ्तार को रोकने के लिए बिहार में भले ही लॉकडाउन लगा दिया गया हो, कुछ लोग हैं कि मानते ही नहीं. ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आ रहा है. यहां एक बारात में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस खास पार्टी में बार बाला के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसमें बार बाला तमंचे पर डिस्को करती नजर आ रही है.