पटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल, क्या असलियत छुपा रही पुलिस? - पनटा सिटी एसपी
राजधानी के सलिमपुर अहारा में हुए ब्लास्ट के बाद पटना पुलिस ने जिस तरीके से बयान दिया है उससे एक बार फिर पटना पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के दायरे में आ गयी है. ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने इसे बम ब्लास्ट बताया लेकिन थोड़ी देर बाद सिटी एसपी ने मामले को ही पलट दिया और इसे सिलेंडर ब्लास्ट करार दे दिया.