पटना और पानी' का है गहरा रिश्ता, 2019 से नहीं ली कुछ सीख - bihar latest news
पटना: महज कुछ घंटों की बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन रही है. ऐसे में अगर ये बारिश कई घंटों तक हुई, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पटना पिछले साल की तरह त्राहीमाम-त्राहीमाम करने लगेगा. सरकार और पटना प्रशासन लगातार ये दावा कर रहा है कि पटना में इस बार जलजमाव नहीं होगा. इसके लिए तैयारी की गई है. संप हाउस की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बावजूद इसके, कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर, बेली रोड, कदमकुंआ और पुनाईचक में जलजमाव की स्थिति बन रही है. माने ड्रेनेज सिस्टम जवाब देता नजर आ रहा है.