नौकरी का मोह छोड़ हल्दी की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं युवा, कम लागत में है ज्यादा मुनाफा - किशनगंज में हल्दी की खेती
किशनगंज: जिला मुख्यालय से लगभग 40-45 किलोमीटर दूर बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित मैदा गांव में किसान अब हल्दी की खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. नवयुवक नौकरी के पीछे न जाकर खेती की ओर रुख कर रहे हैं. इनका कहना है कि इससे इन्हें हर साल हजारों रुपये का फायदा होता है.
Last Updated : Oct 7, 2019, 1:27 PM IST