बेगूसराय: लूट के दौरान ट्रक के नीचे घुसी CSP संचालक की बाइक, दर्दनाक मौत - सहायक थाना क्षेत्र के बाघा मोड़ के पास
जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में शनिवार को लूट के दौरान ट्रक के नीचे आने से मनियप्पा निवासी सीएसपी संचालक शशि कुमार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक बैंक से 5 लाख रूपये निकालने के बाद घर लौट रहा था. अभी वह सहायक थाना क्षेत्र के बाघा मोड़ के पास पहुंचे ही था. तभी पहले से खड़े बाइक सवार लुटेरों ने उसका पीछा कर चलती गाड़ी में पैसों से भरा बैग लूट लिया. तभी वह गाड़ी से गिर गया. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसको रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएसपी संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.