कोरोना वायरस: मधुबनी में सीएस ने डॉक्टरों के साथ की बैठक - Corona virus in Bihar
मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस को लेकर सिविल सर्जन ने डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. सीएस डॉ. केसी चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में 1 आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डॉक्टरों के साथ बैठक की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सावधान रहने की जरूरत है और अफवाहों से बचना चाहिए.