दरभंगा: महाशिवरात्रि के मौके पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़ - maha shivaratri
दरभंगा: देशभर के शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसको लेकर मंदिरों में पूजन और जलाभिषेक के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. अहले सुबह से ही शिवलयों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, छोटे-बड़े सभी शिवालयों को आकर्षक तरीके से सजाने के साथ ही सुबह से ही भक्ति गीत बजाए जा रहे हैं. वहीं, इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हो रहा है. ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है और सभी कष्टों से मनुष्य को मुक्ति मिल जाती है.