बागवानी मिशन के तहत लगाए गए पौधे चढ़े जलजमाव की भेंट, किसानों की आमदनी पर पड़ेगा असर
गोपालगंज के किसान बागवानी मिशन के तहत फल और सब्जियों की खेती कर अच्छी आमदनी कमाते थे. लेकिन इस बार खेतों में जलजमाव के कारण फलों व सब्जियों की खेती पर प्रतिकुल असर पड़ा है. जहां सब्जियों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, समय से पौधरोपण भी नहीं हो पाया. जिससे अन्नदाताओं की उत्पादकता और आमदनी पर प्रभाव पड़ने की आशंका है. दरअसल गोपालगंज कृषि आधारित जिला माना जाता है. जिले में आम, केला, पपीता, धान, गन्ना, गेंहू के अलावा कई प्रकार की सब्जियों की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कमाते हैं. वहीं, बात करे बागवानी मिशन के तहत होने वाली खेती की तो यहां केला,आम पपीता के अलावा सब्जियों की खेती की जाती है. जिसपर सरकार किसानों को अनुदान भी देती है. जिससे किसान इसका भरपूर लाभ उठा सके.