बोले DGP : अपराधियों के खिलाफ शंखनाद करने का समय आ गया है - पुलिसकर्मियों की शहादत
बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा में अपराधियों की गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पटना से छपरा पुलिस लाइन पहुंचे और दोनों पुलिसकर्मियों को सलामी दी. डीजीपी के साथ सारण क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत बेकार नहीं जाने दी जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.