मुजफ्फरपुर में एक युवक की गोली मारकर और धारदार हथियार से की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - दुबे टोला में एक युवक की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के दुबे टोला में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने धारदार हथियार से युवक के पेट पर भी वार किया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथलेश झा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए. छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से 7 खोखा और शराब की खाली बोतल बरामद हुई. सदर थानाध्यक्ष मिथलेश झा ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति कि पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.