कैमूरः हत्या, अपहरण सहित शराब कारोबार में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार
कैमूरः जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांद थाना क्षेत्र से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी नाली बंदूक और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उमेश सिंह शराब के कारोबार में लिप्त है. उसने अपने घर में शराब छुपाकर भी रखा है. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.