बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

2020 में चमकी बिहार में माले की किस्मत, 3 से 12 पर पहुंचे विधायक - Communist Party of india

By

Published : Dec 30, 2020, 2:39 PM IST

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाकपा माले ने चौंकाने वाला प्रदर्शन किया. महागठबंधन में वामदलों को कुल 19 सीटें मिली थीं. इनमें से 16 सीटों पर उनकी जीत हुई. जिससे पार्टी के हौंसले काफी बुलंद हैं. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी नेताओं को इस बात का मलाल भी है कि कांग्रेस को जो सीटें मिली थी उसमें से कुछ सीटें माले को और मिलती तो निश्चित तौर पर संख्या अधिक होती और बिहार का समीकरण कुछ और होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details