दरभंगा: कन्हैया से राष्ट्रद्रोह का मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर CPI ने निकाला विरोध मार्च
दरभंगा: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित छात्र नेताओं के विरुद्ध केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की साजिश बताते हुए सीपीआई ने शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला. साथ ही मौके पर राज्य प्रायोजित दिल्ली हिंसा के जिम्मेदार बताते हुए गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की गई. बता दें कि सीपीआई के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कर्पूरी चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए आयुक्त कार्यालय के पास पहुंच कर एक जनसभा में तब्दील हो गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी कन्हैया कुमार के विरुद्ध चलाए जा रहे मुकदमे को वापस लेने और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.