शाहीन बाग में हुए हमले को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च - गृह मंत्री और केंद्र सरकार से इस्तीफे की मांग
शाहीन बाग में हुए हमले को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर शहर में विरोध मार्च निकाला. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री और केंद्र सरकार से इस्तीफे की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर सत्याग्रही के साथ हिंसात्मक घटना को अंजाम दिया गया है. सरकार जब तक दोषी कपिल शर्मा को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक उसके खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा.