CAA-NRC के खिलाफ धरना में पहुंचे भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य
गोपालगंज: जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौक पर इंसाफ मंच की ओर से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना 28वें दिन भी जारी रहा. वहीं, शुक्रवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य धरनास्थल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि देश की सरकार की ओर से लाई गई सीएए कानून असंवैधानिक, धार्मिक और विभाजनकारी है.