गया: बीहड़ जंगल में पति-पत्नी चलाते हैं 'गुरुकुल', दीक्षा में लेते हैं एक किलो चावल - पति पत्नी द्वारा संचालित गुरुकुल
गया के बाराचट्टी प्रखंड के बीहड़ जंगलों में एक दंपति गांव के बच्चों को गुरुकुल की तर्ज पर शिक्षा दे रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर दोनों दंपति बच्चों को आवासीय शिक्षा देने के एवज में शुल्क के तौर पर महज एक किलो चावल लेते हैं. सभी बच्चे को शिक्षा के साथ ही खाना बनाने से लेकर खेती करने तक का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां आज भी नक्सली हिंसा की घटना को अंजाम देते है. इस क्षेत्र में एसएसबी जवानों का पहरा रहता है. इस नक्सल क्षेत्र के बीहड़ जंगल में बच्चों को उन्हीं की भाषा मे उनकी तरह वेश में रहकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने का अनिला का ये अनोखा प्रयास सराहनीय है.