भागलपुर: ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू - bhagalpur
भागलपुर: जिले में नगर निगम में ठप पड़े विकास कार्यों को गति देने को लेकर गुरुवार को पार्षदों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वार्ड योजनाओं में कार्य नहीं होने को लेकर पार्षद नाराज हैं. जिसको लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. पार्षदों की मांग है कि अधूरे छोड़े गए विकास कार्य को जल्द पूरा किया जाए. वार्ड में स्थित जर्जर सड़कों और नालों को उखाड़कर नवनिर्माण करवाया जाए. इन्हीं सब मांगों को लेकर पार्षद अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं.