ऊंची दीवार और बंद दरवाजे के अंदर भी कोरोना की पहुंच, कैदियों के साथ जेल कर्मी भी हुए संक्रमित - बिहार के जेलों में कोरोना
बिहार में जेल प्रशासन द्वारा बैरक से लेकर जेल परिसर तक में सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से जारी की गई एडवाइजरी जेल की दीवारों पर भी चिपकाई गई है. इन सबके बावदजूद बिहार के जेलों कि सच्चाई किसी से छुपी नहीं है. जेलों में जरुरत से ज्यादा कैदी, एक ही हॉल में उठना बैठना, शौचालयों की गंदगी ये सब किसी से छिपी नहीं है. यही वजह रही कि संक्रमण की आंच से जेल भी बच नहीं सके.