वुहान' बना बिहार का मुंगेर, 'जमालपुर में 1 जमाती के संपर्क में आने से 90 संक्रमित' - Corona virus
मुंगेर: जिले में कोरोना का चेन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. 12 घंटे में ही 22 नए कोरोना के मामले सामने आने से जिले में आंकड़ा बढ़कर 90 हो गया है. वर्तमान में एक्टिव केस 78 हैं, जो सभी सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले हैं. ये सभी एक जमाती के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.