वैशाली: थाने के पास बार-बालाओं का डांस, युवक ने की हर्ष फायरिंग, पुलिस को वायरल वीडियो से लगी खबर - वैशाली का समाचार
जिले के मोहम्मदपुर पोझा गांव में कोविड-19 गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी. नाइट कर्फ्यू होने के बावजूद बारात निकाली गई. बारात में बार बालाओं से अश्लील डांस करवाया गया और इस दौरान खुलेआम पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की गई.