मानसून की दस्तक से पहले नहीं जागा नगर निगम, कई इलाकों में नाला निर्माण का काम अधूरा - construction of drain is incomplete
🎬 Watch Now: Feature Video
इस साल की बारिश में अगर मुंगेर की सड़कें झील में में तब्दील हो जाएं या शहर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति हो जाए तो ज्यादा आश्चर्य की बात नहीं होगी. सरकार के लगातार निर्देश के बावजूद मुंगेर नगर निगम और आरसीडी विभाग सचेत नहीं हुआ. नतीजतन, कई इलाकों में चल रहा नाला निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका हुआ है. देखें पूरी रिपोर्ट :