जमुई: स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे सदर अस्पताल - कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित
जमुई स्वास्थ्य विभाग में अनियमितता को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. शहर में मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता ने सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सीए और डीएस से मिलकर अस्पताल की अनियमितता और कमियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही बदहाल व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश कोंग्रेस के निर्देश के अनुसार 13 मार्च को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देंगे. अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.