बक्सर: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का एक दिवसीय धरना - सदर अस्पताल की स्थिति बदहाल
बक्सर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरने का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन ने किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के कारण बक्सर की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद बीमार हो चुकी है. अस्पताल में न डॉक्टर हैं और न ही नर्स हैं. 191 डॉक्टरों का पद स्वीकृत है, लेकिन सिर्फ 81 डॉक्टर के सहारे काम चल रहा है. वहीं, नर्सों के लिए जिले में 177 पद स्वीकृत है, लेकिन मात्र 68 नर्सों के सहारे जिले की चिकित्सा व्यवस्था चल रही है.