खगड़िया सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - बिहार सरकार
खगड़िया सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेता ने बताया कि सदर अस्पताल में सिर्फ 6 डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है, जबकि यहां 35 डॉक्टर होने चाहिए.