कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व सांसद उदित राज पहुंचे सासाराम, धरना-प्रदर्शन में हुए शामिल - केंद्र सरकार
कांग्रेस के पूर्व सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज शुक्रवार को सासाराम पहुंचे. जहां पिछले कई महीनों से चल रहे एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनआरसी के विरोध में चलने वाले प्रदर्शन को बीजेपी की ओर से कमजोर बनाने का काम किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से दंगे हुए, वो दंगे नहीं नरसंहार थे. लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. कपिल मिश्रा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में दंगा कराने वाले लोगों को विशेष सुरक्षा प्रदान की जाती है और जो बेगुनाह है उसे जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया जाता है.