कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कांग्रेस नेता ने किया मास्क का वितरण - नवादा समाहरणालय
नवादा: विश्व भर में फैले कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत में भी काफी सतर्कता बरती जा रही है. इस अभियान में विभिन्न दलों के नेता और स्वयंसेवी संगठन से जुड़े लोग आगे आकर लोगों की मदद और जागरुकता अभियान चला रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता संजय सिंह ने शनिवार को नवादा समाहरणालय के पास 1 हजार से अधिक लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. साथ ही लोगों को वायरस से बचाव के लिए जागरुक किया.