मझधार में फंसी नीतीश की नैया को मांझी लगाएंगे पार ! - jeetanram manjhi
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होते हैं राज्य में नया बखेड़ा शुरू हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर जदयू के बाद हम पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है. चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाए जाने को लेकर बवंडर मचा हुआ है. पूरे मसले पर भाजपा फिलहाल उहापोह की स्थिति में है. जदयू के बाद हम पार्टी ने भी लोजपा को लेकर अपने तेवर आक्रमक कर लिए हैं. हम पार्टी ने स्पष्ट किया है कि लोजपा को ना केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए और ना ही एनडीए की किसी बैठक में.