समस्तीपुर: रंगों का कैप्सूल बना आकर्षण का केंद्र, खूब हो रही है मांग - Colored capsules in Samastipur market
समस्तीपुर: होली को लेकर पूरे प्रदेश के बाजारों में रौनक देखी जा रही है. जिले में भी होली को लेकर बाजार की रंगत बढ़ गई है. इस बार बाजार में खास तरीके से रंग बेचे जा रहे हैं. रंग के बड़े-बड़े डब्बे के जगह बाजार में दवा की तरह छोटे-छोटे कैप्सूल में उपलब्ध है. ये एक कैप्सूल एक बाल्टी पानी के लिए पर्याप्त है. रंगों का ये कैप्सूल बाजार में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.