दरभंगा और मधुबनी का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद बोले CM- विस्थापित परिवारों को दिए जा रहे 6 हजार रुपये - bihar Flood Nitish
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को दरभंगा और मधुबनी जिले के बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Bihar Flood) का हवाई सर्वेक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न पुलों और तटबंधों की स्थिति का मुआयना किया. बाढ़ सर्वेक्षण से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाको में जगह-जगह राहत शिविर बनाए गए हैं. जिन लोगों का घर बार नहीं है वहां उनको रहने की व्यवस्था के साथ खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. साथ ही विस्थापित परिवार को 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दरभंगा के कुशेश्वर अस्थान के दौरे के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन और जातीय जनगणना को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. देखें पूरी वीडियो..
Last Updated : Aug 31, 2021, 10:56 PM IST