अयांश को लेकर बोले CM नीतीश- सरकारी खजाने से मदद देना संभव नहीं - पटना न्यूज़
पटना के 10 महीने के अयांश (Ayansh) को एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज बिहार में है ही नहीं. बिहार ही क्या उसका इलाज भारत में भी नहीं है. अमेरिका से एक इंजेक्शन मंगाया जाएगा. उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. इस बाबत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने से अयांश की मदद नहीं की जा सकती है.