जनता से दूर हुए मुख्यमंत्री नीतीश? तेजस्वी सुन रहे लोगों की फरियाद - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास आजकल बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हर शाम तेजस्वी यादव का जनता दरबार लगता है. फरियादियों का कहना है कि मुख्यमंत्री तो जनता से दूर हो गए हैं, सरकार में हमारी कोई सुनता नहीं. ऐसे में उनकी एकमात्र उम्मीद तेजस्वी यादव से ही है. सवाल यह है कि आखिर जनता से क्यों दूर हो गए मुख्यमंत्री.