गरीब बच्चों की शिक्षा पर 'ग्रहण'! न मोबाइल है, न ही टीवी, कैसे करेंगे पढ़ाई? - गरीब बच्चों की पढ़ाई पर ग्रहण
कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद हैं. प्राईवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी डीडी बिहार के माध्यम से सरकारी विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की है. जो गांव के गरीब बच्चों के लिए बेकार साबित हो रही है.