छपरा में छठ पूजा के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य - हनुमत शिव मंदिर के पोखर पर छठ पूजा
सारण: लोक आस्था के महापर्व को लेकर बुधवार को छपरा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु पहुंचे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छपरा के परसा के हनुमत शिव मंदिर के पोखर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. यहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. कल सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व का विधिवत समापन हो जाएगा.