VIDEO: पाटीपुल घाट पर हजारों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - etv news
पटना: छठ महापर्व में अस्ताचलगामी को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ्य दिया गया. व्रती शाम होते ही गंगा के जल में खड़ी हो गई थी. दीघा इलाके के पाटी पुल घाट पर हजारों छठ व्रतियों ने गंगा नदी में भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया. इस दौरान व्रतियों के परिजन अपने नन्हे बच्चों के साथ भी घाटों पर अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे.