बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

छठ पर्व 2019 : आज दिया जाएगा डूबते सूर्य को अर्घ्य - बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप

By

Published : Nov 2, 2019, 5:13 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:21 AM IST

तीसरे दिन कार्तिक शुक्ल पष्ठी को दिन में छठ प्रसाद बनाया जाता है. इस दिन प्रसाद को रुप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाए जाते है. इसके अलावा चढ़ावे के रूप में लाया गया सांचा और फल भी छठ प्रसाद के रूप में शामिल होता है. शाम को पूरी तैयारी के साथ बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है और व्रती के साथ परिवार और पड़ोसी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने घाट पर जाते है. सभी छठव्रती एक साथ तलाब या नदी के किनारे इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से अर्घ्य दान संपन्न करते हैं. सूर्य को दूध और अर्घ्य का जल दिया जाता है. इसके बाद छठ मैया की भरे सूप से पूजा की जाती है.
Last Updated : Nov 2, 2019, 5:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details