खरना के दिन छठ के गीतों से गूंज उठा पटना का छठ घाट - पटना का छठ घाट
छठ पूजा की शुरूआत सोमवार को नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ हो चुकी है. वहीं आज पूजा के दूसरे दिन खरना (kharna) है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन व्रत रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर खीर का प्रसाद बनाती हैं. खरना में छठ के गीतों (Chhath Geet)से पटना के लोग झूम उठे हैं.