कोरोना खौफ: मॉर्निंग शिफ्ट में चलेगा बांका व्यवहार न्यायालय
बांका: कोरोना वायरस को लेकर व्यवहार न्यायालय के जिला जज बलराम दुबे के लगातार प्रयास के बाद न्यायालय परिसर में भीड़ पूरी तरह समाप्त हो गई है. शनिवार से न्यायालय में अतिआवश्यक कार्य सुबह 7 बजे से 9.30 तक पूरा करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि जिला जज न्यायालय परिसर में घूम-घूमकर भीड़ को समझा बुझाकर अपने घर भेज रहे हैं. साथ ही साथ पूरे कचहरी परिसर में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जेल में कैदी से मुलाकात बन्द होने से भी भीड़ कम हो रही है. इस बीमारी का प्रभाव बाजार, यातायात सहित सभी जगहों पर साफ दिखाई दे रहा है.