बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले LJP ने बदला पैंतरा, चिराग पासवान के रुख से पशोपेश में JDU

By

Published : Jul 30, 2020, 8:25 PM IST

कोरोना संकटकाल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक दल वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने में जुटे हुए हैं. इस बीच लोजपा नेता चिराग पासवान के बयान के बाद एनडीए में सब ठीक नहीं होने के संकेत मिल रहे हैं. चिराग पासवान के बयान में जेडीयू को लेकर तल्खी दिख रही है. हालांकि बीजेपी चिराग के रुख को गठबंधन विरोधी नहीं मानती है. लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए का हिस्सा है. लेकिन चिराग पासवान के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. चिराग लगातार बयानबाजी से जेडीयू को मुश्किल में डाल रहे हैं. लोजपा सुप्रीमो ने पार्टी के बैठक के दौरान अपने इरादे जाहिर कर दिए. उन्होंने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव किसी पार्टी के एजेंडे पर नहीं लड़ा जाएगा. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के जरिए हम चुनाव में जाएंगे. लोजपा के रुख में जितनी तल्खी दिख रही है उससे जेडीयू नेता पशोपेश में हैं और प्रतिक्रिया देने से बचना चाहते हैं. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सरकार की लोकप्रियता और जेडीयू का वोट बैंक लगातार बढ़ रहा है. हमारे ऊपर भ्रष्टाचार का दाग नहीं है और एनडीए में कोई विवाद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details