विकास के नाम पर चचरी पुल ही सहारा, जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं लोग - chachri bridge over old gandak river
खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से लकड़ी के पुल के पश्चिम में 12 करोड़ 13 लाख की लागत से पुल का कार्य पास हुआ है और वहां काम भी चल रहा है. 31 जनवरी 2017 से शुरू हुए पुल के काम को 2019 के जनवरी महीने में पूरा कर जिला प्रशासन को सौपना था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अमित कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से काम सिर्फ 10 प्रतिशत के आस-पास ही हो पाया है.