कटिहार: कुशल युवा कार्यक्रम में 250 छात्रों को मिला प्रमाण पत्र - विनोदपुर में कुशल युवा कार्यक्रम
कटिहार के विनोदपुर में कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 250 छात्रों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस मौके पर प्रमाण पत्र पाकर छात्र काफी खुश दिखे. गैप इंस्टीट्यूट के एकेडमिक डायरेक्टर तहसीन फातमा ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के जरिए तीन महीने की ट्रेनिंग में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी जाती हैं. जो किसी भी तरह की नौकरी के लिए मददगार साबित होती है. वहीं, स्थानीय डी एस कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अनवर इरज ने बताया कि आज का युवा जागरूक हैं. उनके आंखों में सपने हैं, जिन्हें वह अपने हुनर से पूरा करना चाहते हैं.