लड़कियों की शादी की आयु सीमा बढ़ाने पर केन्द्र कर रहा विचार, बिहार के लिए होगा फायदेमंद - बिहार में महिलाएं
जिंदगी में शादी जैसे अहम पड़ाव के लिए जहां लड़कों की उम्र 21 तो लड़कियों के महज 18 साल को ही शादी के लिए वैध माना गया है. हालांकि इस विषमता को कम करने की दिशा में सरकार अब जरूरी बदलाव करने की सोच रही है. केन्द्र सरकार के लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने के पीछे की मंशा है मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाना. बिहार जैसे पिछड़े राज्य के लिए ये फैसला बेहद अहम हो सकता है. यहां पहले ही साक्षरता का अभाव है. अधिकतर लोग गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. इन हालातों में जागरुकता का भी अभाव है. लोग बेटियों की कम उम्र में शादी कर देने से उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को समझ ही नहीं पाते.