कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार के साथ की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा - बिहार सरकार
पटना: कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए केंद्र और राज्य के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. इस बाबत, केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार को कई दिशा निर्देश दिये हैं. मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने बिहार के मुख्य सचिव सहित कई आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.